
(रायपुर ब्यूरो ) | राजधानी रायपुर के भाटागांव निवासी मयंक यादव पिछले कई वर्षों से हिंदू संगठन के माध्यम से लगातार समाजसेवा का कार्य कर रहें हैं | जब भी उन्हें सूचना मिलती है कि कहीं धर्म के विरुद्ध कुछ कार्य हो रहा है तो वह अपनी दल-बल के साथ वहां पहुंचकर उस कार्य को रोकने का काम करते हैं | जैसे कहीं गौ सेवा करना हो , किसी मंदिर में रंग रोगन करना, या फिर धर्मांतरण का मुद्दा हो | आज रायपुर के सभी हिंदू संगठनों के युवा कार्यकर्ता उन्हें अपना प्रेरणा स्रोत मानते हुए उनके जैसा समाजसेवा का कार्य करना चाहते हैं |
