पन्ना । मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई ननद और भाभी पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी. दूर ग्राम खजरी कुडार की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रज्जी बाई उम्र 25 वर्ष निवासी खजरी कुडार अपनी ननद विमला उम्र 22 वर्ष के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी।
तभी अचानक पेड़ की डाल टूट जाने की वजह से दोनों जमीन में गिरकर बेहोश हो गई। आसपास के लोगों ने दोनों को खून से लथपथ देखा। इसके बाद दोनों को जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हादसे में घायल 22 वर्षीय ननद की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि भाभी के हाथ और पैर में फैक्चर हो गया है। दोनों का उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है।

