डेस्क। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर सैन्य हमले शुरू करने की घोषणा के बाद से ये देश यूक्रेन बड़े मानवीय संकट से जूझ रहा है. 24 फरवरी के बाद से यूक्रेन के हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. रोज वहां से कोई न कोई गंभीर खबर आ रही हैं. हालांकि, यूक्रेन के समर्थन में कई लोग सामने आए हैं. अब, ब्रिटिश गायक हैरी स्टाइल्स ने अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में यूक्रेन का झंडा लहराकर अपना समर्थन दिखाया है. 28 साल के इस सिंगर ने पूरे समय यूक्रेन के झंडे को अपने कंधे पर रखकर परफॉर्म किया. इस वीडियो को सबसे पहले मारिया इसाबेल गुएडेज़ ने शेयर किया था जिसे बाद में यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री एंटोन गेराशचेंको के सलाहकार ने रिशेयर किया.
यह देखे वीडियो
Harry Styles @Harry_Styles took to the stage with a #Ukrainian flag at a concert in New York during the performance of one of his top hits "Sign Of The Times" “
🇺🇦 #StandWithUkraine
🎥: @isabelguedez pic.twitter.com/eTe6pNc2JJ— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) May 22, 2022

