प्रांतीय वॉच

देशी किस्म के बीजों को बचाने के लिए किशोर राजपूत को सम्मानित किया गया

Share this

नवागढ़/ संजय महिलांग

अंतरराष्ट्रीय “जैव विविधता दिवस” के अवसर पर “नगर पंचायत नवागढ़” जिला बेमेतरा के युवा किसान श्री किशोर राजपूत को,देसी बीजों के सरक्षण, संवर्द्धन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सामानित किया गया।

“छत्तीसगढ़ राज्य जैव बोर्ड” द्वारा जैव विविधता दिवस पर, प्रदेश में जैव विविधता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्ति एवमं संस्था को सम्मानित किया जाता हैं।इसी कड़ी में दुर्ग वन विभाग के कार्यालय में हुए वर्चुअल कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किशोर कुमार राजपूत को प्रशस्ति पत्र और सम्मान राशि का चेक देकर उनका सम्मान किया गया। विदित हो कि किशोर राजपूत के पास देशी धान की 200,मिर्च 500, अन्य सब्जियो 200,औषधीय पौधों 100,कोदो, कुटकी, रागी, दलहन, तिलहन,की प्रजातियों के संरक्षण और संवर्धन कर रहे हैं साथ ही साथ देशी बीजों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए किशोर कुमार राजपूत को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में वन मंत्री  मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रुद्र कुमार, विधायक शैलेष पांडेय और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी,अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ जैव विविधता बोर्ड के सचिव अरूण कुमार पाण्डेय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी संरक्षण) पी. व्ही. नरसिम्हा राव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव श्री प्रेम कुमार, बीरबल साहनी पुरा विज्ञान संस्थान लखनऊ के विशेषज्ञ डॉ. सुरेश कुमार पिल्लई और शैल चित्र विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी दुबे पाठक, दुर्ग वन विभाग के सीसीएफ श्री बीपी सिंह, डीएफओ श्री शशि कुमार, एसडीओ मोना महेश्वरी, पसची विशेषज्ञ राजू वर्मा,चीजा बीएमसी अध्यक्ष पंकज चंद्राकर, श्री संतोष हुलेश्वर पटेल, किशोर चंद्राकर, इंद्राणी साहू, त्रिवेणी मनहर, गोविंद कश्यप, पीपल फ़ॉर एनिमल के आंचल दानी, बिदिशा विश्वास, धारिणी जोशी, रोहित कुमार, कीर्ति राव, अंकित, विष्णु वर्धन, जयति गुप्ता, स्नेहा साहू, वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

जैव विविधता पुरस्कार मिलने पर किशोर राजपूत ने डॉक्टर दीपक शर्मा निर्देशक पादप प्रजनन विभाग इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर, वैद्य निर्मल कुमार अवस्थी जी अध्यक्ष परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ बिलासपुर, डॉक्टर सत्यपाल सिंह कृषि विज्ञानिक रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा,वन विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारिगणो का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *