प्रांतीय वॉच

गुणवत्ता हींन वर्मी कम्पोस्ट खरीदने की अनिवार्यता समाप्त करे सरकार – खम्हन ताम्रकार

Share this

 

किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा किसान मोर्चा मंडल गंडई द्वारा सोसायटी में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम सौंपा ज्ञापन

गंडई / पंडरिया :- आज दिनांक 23/05/2022 दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा
मंडल द्वारा गंडई के सोसायटी में किसान की समस्यायों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है।भाजपाइयों ने किसानों के प्रति कई मुद्दो के लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था । महामन्त्री युवा किसान नेता ने बताया कि आज किसानों के साथ भारतीय जनता पार्टी एवम किसान मोर्चा के पदाधिकारियो द्वारा पूरे जिले के सोसाइटी के माध्यम से गुणवत्ता हीन वर्मी कम्पोस्ट खरीदने की अनिवार्यता, रासायनिक खाद (DAP, यूरिया) की कमी एवम अन्य विषयों को लेकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपे हैं..
किसान नेता खम्हन ताम्रकर ने आगे बताया कि किसानों को रासायनिक खाद के उठाव के समय वर्मी कम्पोस्ट खरीदना अनिवार्य कर दिया है। जो कि गुणवत्ता हींन अमानक है और प्रत्येक बोरी में वजन भी कम है जिसे किसानों को 300 रु बोरी में दिया जा रहा है ये किसानों के साथ अन्याय है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में DAP यूरिया की उपलब्धता सोसियटीओ में नही होने से किसानों को बाजार में अतिरिक्त कीमत में और नगद में लेना पड़ रहा है जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है.. उन्होंने आगे बताया कि गत वर्ष धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों को प्रोत्साहन हेतु 10 हजार प्रति एकड़ देने की घोषणा सरकार ने किया था जिसका भुगतान राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से होना था जो की आज तक कोई अता पता नही है।

ऐसे विभिन्न किसानों की समस्याओं को लेकर आज गंडई सहित पूरे जिले में धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है

जिसमे। भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्वनी ताम्रकार संजय अग्रवाल संनत साहू अनिल अग्रवाल श्याम पाल ताम्रकार खम्हन ताम्रकार टेकन देवांगन राकेश ठाकुर विक्की अग्रवाल कमलेश जंघेल धर्मेंद्र पटेल जनक देवांगन दूजे राम वर्मा भीखू हिरवानी राकेश जयसवाल मनोज साहू राकेश यादव रामअवतार साहू मुकेश धनकर विशंभर पटेल रवि भावनानी टीकम साहू राकेश जयसवाल राजू जायसवाल लक्ष्मण देवांगन रजे लाल पटेल रामकुमार साहू और क्षेत्र से लगभग 50किसान उपस्थित थे। वहीं सभी वक्ताओं ने कहा भूपेश बघेल जी कहते है की किसानों कि सरकार है सही देखा जाए तो भूपेश बघेल जी की सरकार में किसान परेशान है कांग्रेस की सरकार किसानों को सिर्फ धोका दे रही है जानता समझदार है 2023 में कांग्रेस को परदेश की जनता जवाब देगी और भाजपा की सरकार फिर बनेगी ये याद रखे भूपेश बघेल

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *