प्रांतीय वॉच

नहर किनारे सजी थी जुवारियों की महफ़िल! पुलिस ने दी दबिश, लाखों रुपए साथ 10 जुवारी गिरफ़्तार

Share this

हाइलाइट्स

  • खरसिया थाना क्षेत्र में सजी थी जुआ की महफ़िल
  • लोधिया गांव के नहर किनारे खेल रहे थे जुआ
  • पुलिस ने सूचना मिलने पर दी दबिश
  • मौके से 10 जुआरियों को किया गया गिरफ़्तार
  • जुवारियों के कब्जे से 3.55 लाख रुपये जप्त

Raigarh. जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में जुआ फट पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है जहां 10 जुआरियों को नहर किनारे जुआ खेलते हुए हिरासत में लिया गया है जिनके कब्जे से 3.50 लाख रुपये जप्त किया गया।

दरअसल खरसिया पुलिस को कल 20 मई को सूचना मिली थी कि लोधिया गांव के नहर के किनारे जुआरियों की महफ़िल सजी हुई है। और बड़ी मात्रा में 52 परियों का खेल चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने 10 जुआरियों को हिरासत में ले लिया।

जिनके कब्जे से 3 लाख 55 हज़ार रुपए, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन जप्त किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। हिरासत में लिए गए जुआरियों में निम्न लोग शामिल थे।

  • 1.प्रद्युमन कुमार पटेल पिता मनोहर चपले,
  • 2.चित्रसेन साहू पिता मेहर ढुमरपाली,
  • 3.दुर्गेश साहू पिता दिलहरन कोतरारोड
  • 4.दिलशाद आलम पिता गुलाम मोहम्मद कोतरारोड़
  • 5.टांकेश पटेल पिता रामगोविन्द राबर्टसन
  • 6.पीताम्बर साहू पिता राम भजन किरोड़ीमल
  • 7.मनहरण साहू पिता भोगीलाल मोहंदीखुर्द सक्ती
  • 8.लोचन प्रसाद साहू पिता गुलाब लाल सक्ती
  • 9.भारत यादव पिता पुनिराम सक्ती
  • 10.रामप्रसाद जैसवाल पिता जयनारायण सरवानी
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *