नागपुर

केक पर लिखा मिला कस्टमर के सवाल का जवाब, बेकरी ने केक पर ही लिखकर दिया ‘आपके केक में अंडा है’, पढ़े

Share this

डेस्क। महाराष्ट्र के नागपुर में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा घटा जिसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी. दरअसल, यहां कपिल वासनिक नामक एक शख्स ने फेमस बेकरी से केक ऑर्डर किया और उसके साथ एक जानकारी मांगी. लेकिन उसके सवाल का जवाब जिस तरह मिला वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

कपिल शहर की एक फेमस बेकरी स्टोर से केक मंगवाना चाहते थे. उन्होंने केक का ऑर्डर ऑनलाइन ऐप के जरिए दिया. वहां उन्होंने मैसेज ड्रॉप करके पूछा ‘क्या इस केक में अंडा है?’

बेकरी ने केक पर ही लिखकर दिया जवाब…
जब उनका केक डिलीवर हुआ तो उस पर नाम की जगह कुछ और ही लिखा था. और जो भी उस केक पर लिखा था वो काफी हैरान करने वाला और मजेदार था, उनके केक पर लिखा था- ह्लइस केक में अंडा हैह्व यानी वो जिस बात का जवाब ऐप पर ही जानना चाहते थे, उसका जवाब बेकरी वालों ने केक पर लिख भेजा।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *