Politics

नक्सलियों और बीजेपी में कोई अंतर नहीं, दोनों देश के संविधान को नहीं मानते – CM भूपेश

Share this

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में पत्रवार्ता किया। पत्रवार्ता से पहले उन्होंने जगदलपुर के वरिष्ठ पत्रकार शंकर तिवारी के निधन पर शोक जताते हुए गहरा दुःख प्रकट किया और दो मिनट का मौन धारण किया। पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 19 मई को जिले के कुटरू और आवपल्ली में जनता के बीच जाकर मैंने भेंट मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना और उनके समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करूंगा। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा की सिलगेर में जो आंदोलन आदिवासी ग्रामीण कर रहे है उस आंदोलन की जांच रिपोर्ट मेरे पास आ गयी है और जल्द ही इसका अध्यन कर निर्णय लिया जाएगा।सिलगेर की घटना के बाद मैंने जिले के सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों से बात की और 600 करोड़ के निर्माण कार्यो राशि भी प्रदान किया गया चाहे वह सड़क निर्माण हो,आंगनबाड़ी,ट्यूब्वेल खुदाई, भवन निर्माण का काम हो,स्कूल भवन बनाने की बात हो हमारी सरकार ने इसकी स्वीकृति दी। सीएम ने कहा कि आज सिलगेर जैसे अंदरूनी क्षेत्रों में बस चल रही है ये सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है। जिस क्षेत्र में पहुंचना कठिन था वहां के ग्रामीणों को आज आवगमन की सुविधा मिल रही है। बीजेपी और नक्सली दोनों एक जैसे ये देश के संविधान को तोड़ने में लगे है – सीएम से जब नक्सलियों के साथ शांति वार्ता करने पर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नक्सली अगर भारत के संविधान को मानकर हथियार छोड़कर बात करेंगे तो हम उनसे बात करने को तैयार है मैं भी आज अगर छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बना हूँ तो सिर्फ देश की संविधान की वजह से।।लेकिन जो बीजेपी पार्टी है वो कहती है कि सीएम ने नक्सलियों के सामने घुटने टेक दिए। बीजेपी को भी संविधान की समझ नहीं है। भाजपा पार्टी भी नक्सलियों की तरह देश की संविधान को नहीं मानते और दोनों ही भारत के संविधान को तोड़ने में लगे है। देश में बस्तर सबसे सुंदर भूभाग- सीएम ने कहा कि देश में सबसे सुंदर क्षेत्र बस्तर का भूभाग है। यहाँ नक्सलियों के आने के बाद बस्तर की सुंदर धरती को नक्सलियों की नजर लग गई लोग पहले डर के साए में जीते थे। बस्तर की मिट्टी भी खून से लाल हुई। लेकिन अब बस्तर के अधिकांश क्षेत्र नक्सलियों के भय से मुक्त हो गई है।लोग अब सामान्य जनजीवन व्यतीत कर रहे है। कॉंग्रेस की सरकार में सड़कों का जाल अंदरूनी क्षेत्रों तक फैल रहा है जिससे आवगमन की सुविधाएं लोगो को मिल रही है।शिक्षा के क्षेत्र में भी हम आगे बढ़ रहे है जो स्कूल बंद दे वे भी अब चालू कर दिए गए है।स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हाट-बाजार क्लिनिक के माध्यम से, जिला अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।बस्तर में जो हाट – बाजार बंद हुए थे उन हाट-बाजारों को भी खोला जा रहा है।बस्तर की संस्कृति को सहेजने और संवारने का कार्य भी हमारी सरकार कर रही है। इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से आबकारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *