TS Police Constable SI Recruitment 2022: पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इसकेलिए तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड में स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल, फायरमैन, वार्डर, स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी, सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस , सब इंस्पेक्टर स्टेशन फायर ऑफिसर और डिप्टी जेलर के पदों पर आवेदन करने की कल अंतिम तिथि है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे TSLPRB की आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की कल यानी 20 मई अंतिम तिथि है। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.tslprb.in/ के जरिए भी इन पदों (TS Police Constable SI Recruitment 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.tslprb.in/Pdfs/Press%20Note%20dated%2030-04-2022.pdf के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन (TS Police Constable SI Recruitment 2022) देख सकते हैं. इस भर्ती (TS Police Constable SI Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 17291 पदों को भरा जाएगा।
Sarkari Naukri 2022: पुलिस डिपार्टमेंट में इन पदों पर आवेदन करने की आज है आखिरी डेट जल्द करें अप्लाईए मिलेगी अच्छी सैलरी
