गंडई तबरेज :- नगर की समस्यों को देखते हुए लगातार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन अलग स्थानों में आयोजित किया जा रहा है जिससे लोगो की समस्याओं का निराकरण हो रहा है । लोगो की समस्यों के समाधान के लिए 19 तारीख को गंडई के नवीन शाला में शिविर लगाया गया । जिसमें हर विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे । शिविर वार्ड नं 10 से 15 तक के लोगो के लिए था। शासन का मानना है वार्ड के लोगो की बिजली, पानी, साफ-सफाई राशनकार्ड जैसी छोटी-छोटी समस्या रहती है । शिविर में सीएमओ प्रमोद शुक्ला, खैरागढ़ ओएसडी श्री जगदीश सोनकर ने मौके पर लोगो की समस्या सुनी । अधिकारियों ने मौके पर समस्याओं का निराकरण के आदेश दिए। शिविर में कुल 15 आवेदन आये । 01 समस्या का वही समाधान किया गया बाकी विभागों में भेजा गया है, जल्दी ही समस्यों का समाधान हो जाएगा । नगर पंचायत गंडई के सभी स्टॉफ मौजूद थे ।
नवीन शाला गंडई में लगा जनसमस्या निवारण शिविर शिविर में कुपोषित बच्चों को पोषण आहार दिया गया

