दल्लीराजहरा ईमरान मुस्ताक:-कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर डौडी मंडल अंतर्गत शक्ति केंद्र गुदुम शक्ति केंद्र नलकसा ग्राम छिंद गांव और डुहका टोला मे विस्तारको व बूथ के कार्यकताओ बीच बैठक हुई जिसमे संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई इस अवसर पर डौडी लोहारा विधानसभा प्रभारी देवलालठाकुर जी,दिनेश अग्रवाल जी,अंल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष कासिम कुरैशी,दल्ली मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह, भुखव राम साहू,श्रीकांत दुबे,तीरथ राम,मुकेश तेता,घनश्याम मानिकपुरी,देवदयाल दुग्गा,ठाकुर राम नरेटी, कार्तिक राम मंडावी, मंगिया राम उइके, अर्जुन सिंह टेका,शत्रु नेताम, विजय पाडे,कीर्तन लाल नागवंशी, राम प्रसाद टेकाम, भगवानी टेकाम एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर ग्राम छिंद गांव और डुहका टोला मे विस्तारको व बूथ के कार्यकताओ बीच बैठक हुई
