Entertainment

Jr Ntr Birthday: RRR के बाद इन फिल्मों में एक्शन दिखाएंगे जूनियर एनटीआर, देखें लिस्ट

Share this

RRR में अपने जबरदस्त एक्शन और दमदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना चुके साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आरआरआर को देखने के बाद लोग जूनियर एनटीआर के फैन बन चुके हैं। उनकी पुरानी फिल्मों को खोजा जा रहा है और उनके एक्शन को लोग देखना पसंद कर रहे हैं। लेकिन आज एक्टर के बर्थडे के खास मौके पर हम आपको उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्मों में जमकर एक्शन दिखाने वाले हैं, तो चलिए आपको पूरी लिस्ट दिखाते हैं। जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्मों में से एक एनटीआर 30 में नजर आएंगे। हालांकि, अभी इस फिल्म कुछ और रखा जा सकता है। फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा कर रहे हैं और वह फिल्म का ऐलान कर चुके हैं। केजीएफ 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील ने भी सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ हाथ मिला लिया है। डायरेक्टर अगली फिल्म में ठळफ को बतौर लीड एक्टर ले रहे हैं। अभी तक फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। जूनियर एनटीआर निर्देशक बुची बाबू साना की अगली फिल्म में एक्शन और अपनी दमदार एक्टिंग दिखाने वाले हैं। फिल्म का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है लेकिन इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फिल्म मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बन रही हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *