प्रांतीय वॉच

जिला प्रशासन की टीम को को मिली बड़ी सफलता, पीडीएस के चावल का अवैध परिवहन करते मिनी ट्रक वाहन जब्त

Share this

सूरजपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल की अवैध खरीद-फरोख्त करते पाए जाने पर खाद्य निरीक्षक एवं टीम के द्वारा केनापारा ग्राम पंचायत तेलाईकछार (Kenapara Gram Panchayat Telaikachar) से मिनी ट्रक वाहन CG 15 AC 2156 में 40 बोरा चावल जब्त किया गया।

अवैध खरीदी बिक्री की सूचना पर पहुंचे खाद्य विभाग (food department) की टीम द्वारा उक्त चावल के संबंध में वाहन चालक शिवशंकर राजवाड़े (Shivshankar Rajwade) तथा गल्ला व्यापारी मामन कुमार अग्रवाल (Maman Kumar Agarwal)निवासी जयनगर से पूछताछ किया गया । व्यापारी द्वारा बताया गया कि चावल ग्रामीणों से फुटकर खरीदी कर जमा किया का उल्लंघन करना पाते हुए वाहन CG 15 AC 2156 तथा चावल 40 बोरी वजन 21 .70 क्विंटल बाजार मूल्य 45570 रुपये जब्त किया गया। जब्त वाहन पुलिस थाना जयनगर की अभिरक्षा में दिया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *