Accident BREAKING main story

Chitrakote Waterfall Suicide breaking : युवती ने जलप्रपात में लगाई छलांग, देखिए खौफनाक लाइव वीडियो

Share this

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के चित्रकोट से सुसाइड का लाइव वीडियो सामने आया हैं। वाटरफॉल से लड़की ने देखते ही देखते छलांग लगा दी| लोग चिल्लाते रहे लेकिन लड़की ने आव देखा ना ताव और कूद गई| गोताखोर लड़की की लाश ढूंढने का प्रयास कर रहें हैं।

 

बात दे कि छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर चित्रकोट वाटरफॉल जिसे मिनी नियाग्रा भी कहा जाता है| हजारों की संख्या में लोग इस वाटरफॉल को देखने पहुंचते हैं आज भी कई लोग चित्रकोट वाटरफॉल देखने पहुंचे हुए थे| तभी एक लड़की वाटरफॉल के पास पहुंची और कूदकर उसने जान दे दी| जानकारी मिलते ही गोताखोरों की टीम लड़की को ढूंढने में लगी हुई है| शव मिलने के बाद ही पता चल पाएगा। यह लड़की कहां से आई थी और जान देने का क्या कारण है हालांकि इतने बड़े वाटरफॉल में सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं होने से कई हादसे हो चुके हैं।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *