बीजापुर सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
-वरिष्ठ पत्रकार शंकर तिवारी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया
-बीजापुर में समर्थ पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण
बीजापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(chief minister bhupesh baghel ) ने आज बीजापुर सर्किट हाउस(bijapur circuit house ) में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों से कहा कि हमारा फोकस(focus ) लोगों की आय बढ़ाना, उन्हें उत्कृष्ट स्वास्थ्य(health facility ) सुविधाएं और बेहतर शिक्षा(education ) व्यवस्था उपलब्ध कराना है। बता दे इस बैठक में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी उपस्थित हैं।आपको बता दे मुख्यमंत्री यहां आमजनता से भेंट-मुलाकात, शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों (program )का फीडबैक(feedback ) लेने के बाद कोण्डागांव( kondagao) विकासखण्ड के ग्राम मर्दापाल में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक आमजनता से भेंट-मुलाकात करेंगे।बीजापुर में समर्थ पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण(launch )
ख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर में समर्थ पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण किया। समर्थ दिव्यांग बच्चों के जीवन निर्वाह व शिक्षा हेतु बनाया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(chief minister ) के स्वागत में समर्थ के सभी बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों से भेंट मुलाकात की।