Paytm के तारे गर्दिश में चल रहे हैं. मानों Paytm शेयरों में भारी गिरावट, Paytm पेमेंट बैंक पर RBI के बैन और कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा का अरबपति का दर्जा खोने जैसी बुरी खबर पर्याप्त नहीं थी कि सामने एक और बुरी खबर ने दस्तक दे दी है.
चीन के अरबपति बिजनेसमैन जैक मा का अलीबाबा ग्रुप Paytm की ऑनलाइन शॉपिंग आर्म Paytm Mall से बाहर हो गया है. अलीबाबा ग्रुप इस ई-कॉमर्स कंपनी के शुरुआती निवेशकों में से एक है. इसके अलावा एक दूसरे इन्वेस्टर Ant Financials ने भी Paytm Mall का साथ छोड़ दिया है.