प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार ( thrusday)यानी आज सुबह 10:30 बजे गुजरात के वडोदरा में श्स्वमीनारायण मंदिर की ओर से आयोजित युवा शिविर को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम वीडियो( video) कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा। Read more : National News : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर तत्काल रोक लगाने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज; चीफ जस्टिस बोले- फाइलें देखनी होंगी आपको बता दे कि गुजरात( gujarat)में इसी साल विधानसभा (vidhansabha) होने हैं, भाजपा ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी। गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्य है, इसलिए यहां होने वाले चुनाव पर सबकी नजरें बनी हुई हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी और भाजपा ( bjp/)चुनाव से पहले युवाओं को साधने के प्रयास में लगी हुई है। क्या है मकसद ( aim) कार्यक्रम ( program) मकसद समाज सेवा और राष्ट्र-निर्माण में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करना है। साथ ही ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘स्वच्छ भारत’ जैसी पहलों के माध्यम से उन्हें एक नए भारत के निर्माण में भागीदार बनाना है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा शिविर को करेंगे संबोधित, राष्ट्र-निर्माण में युवाओं को आगे लाना उद्देश्य
