बिज़नेस वॉच

Stock Market News : खुलते ही शेयर बाज़ार भरभराकर गिराए बीएसई सेंसेक्स में 1100 तो निफ्टी में 332 अंकों का हुआ नुकसान   

Share this

Stock Market: आज भारतीय शेयर बाजार खुलते ही गिर गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 900 अंक या 1.66 फीसदी टूटकर 53,308 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल stock exchange के निफ्टी सूचकांक ने 269 अंक या 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ एक बार फिर 16000 के नीचे पहुंचकर 15,971 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

 

फिलहाल, Sensex 1027 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। Stock Market खुलने के साथ ही लगभग 370 शेयरों में तेजी आई है, 1629 शेयरों में गिरावट आई है और 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शुरुआती कारोबार में ही आई इस बड़ी गिरावट के कारण निवेशकों को भरी नुकशान झेलना पड़ा।

 

एक ओर जहां कल बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,55,77,445.81 करोड़ रुपये था, वो आज बाजार खुलने के साथ आई गिरावट के बाद कम होकर 2,50,96,555.12 करोड़ रुपये रह गया। यानी इसमें लगभग 4.80 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *