MSME उद्योग संघ दुर्ग के अध्यक्ष के के झा जी को नैशनल MSME अवार्ड की घोषणा की गयी। MSME उद्योग के नामों के चयन के लिए ५ ऑफ़िसर की टीम में श्रीके के झा जी का नाम भी मनोनीत किया गया।
इस उपलब्धि के लिए केके झा को बधाई देने का ताता सुबह से ही लगा रहाबीएसपी एनिवर्सरी के प्रत्येक सदस्य ने भी बधाई व शुभकामनाएं दी