प्रांतीय वॉच

तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो एमआर को मारी ठोकर, दोनों की मौत, पसरा मातम

Share this

बनारस रोड में अंबिकापुर से करीब 20 किमी दूर मंगलवार( tuesday) को सोनगरा जंगल के केंदली नाले के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। तेज टक्कर ( high speed)से दोनों सड़क पर गिरे और गंभीर चोट आने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से एंबुलेंस में दूसरे घायल को अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले दूसरे ने भी दम तोड़ दिया।

मृतकों में 26 वर्षीय योगेश राजवाड़े और 22 वर्षीय कमल कुशवाहा शामिल हैं। दोनों अलग-अलग दवा कंपनियों में एमआर का काम करते थे और दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम करजी शिवपुर( shivpur) के रहने वाले थे। सुबह योगेश और कमल एक ही बाइक में अंबिकापुर से काम के सिलसिले में भटगांव जाने के लिए निकले थे। घटना से उनके परिवार में मातम पसर गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *