ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र में चक मियांपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। भितरवार पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के चक मियांपुर के पास कल देर रात एक मोटरसायकल के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसायल सवार कमल सिंह रावत (30) की मौत हो गई। बताया गया है कि शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र के आढर का निवासी कमल मोटरसायकल से एक शादी समारोह में शामिल होने ग्राम सुखना खिरिया जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पुलिस और उसके परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने उसको भितरवार के सामुदायिक अस्पताल भेजा। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।
वाहन की चपेट में आने से हुई बड़ी सड़क दुर्घटना, मोटरसायकल सवार युवक की मौत
