रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की पत्नी व कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें राजधानी के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके पुत्र और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (जकांछ) के अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट का यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उधा रक्तचाप के कारण उनकी तकलीफ बढ़ी।
कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, अमित जोगी ने ट्वीट कर दी जानकारी

