बच्चों के मानसिक विकास व उच्च विकार की प्रबल भावना को बढ़ावा देने हेतु ब्रह्म कुमारी संस्थान द्वारा हाउसिंग बोर्ड में 10 दिन का समर कैंप आयोजन किया गया जिस के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर नगर पालिक जामुल के अध्यक् ईश्वर सिंह ठाकुर थे उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का मनोबल लगातार बढ़ता रहता है हम इस कार्य के लिए इन्हें तहे दिल से धन्यवाद करते हैं कि वे बच्चों को आगे बढ़ाना वाह बच्चे ही हमारे देश के भविष्य है इस पर लगातार संस्था द्वारा कार्य करते रहना चाहिए संस्था द्वारा योग मानसिक व नैतिक प्रतियोगिता का आयोजन इस तरह होते रहना चाहिए जिससे बच्चों के विकास में सहयोग होता है ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा10 दिनसमर कैंप का समर्थनके लिए संस्था को धन्यवाद करते हुए कहा किइस तरह का कार्यक्रम भविष्य में भी आप करते रहें
बच्चों का विकास देश का विकास- ईश्वर सिंह ठाकुर
