मुंबई। लगातार चर्चा के बाद आज आखिरकार LIC के शेयर लिस्टिंग हो गये हैं। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE में 867 तो NIFTY में 872 रुपये में लिस्टिंग हुई है। ये लिस्टिंग 8 फीसदी गिरावट के साथ दर्ज हुई है। इसका निर्गम मूल्य 949 रुपए था।
LIC ने कंपनी के पॉलिसीधारकों और रिटेल निवेशकों को 889 रुपए और 904 रुपए प्रति शेयर के भाव पर शेयर आवंटित किए थे।
उल्लेखनीय है कि भारत की दिग्गज बीमा कंपनी एलआईसी के प्रथम IPO में प्रस्तुत किए गए शेयरों की तुलना में 2.95 प्रतिशत आवेदन प्राप्त हुए थे। यह निर्गम आम निवेशकों के लिए चार मई से खुला था और इसमें बोली लगाने के लिए नौ मई आखिरी दिन था।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस निर्गम में कुल 47.83 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले थे जबकि बिक्री के लिए 16.2 करोड़ प्रस्तुत किए गए थे।
एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित वर्ग में अभिदान 6.11 गुना रहा था जबकि कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयरों के लिए 4.39 गुना आवेदन प्राप्त हुए थे। यह देश में अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ है।