प्रांतीय वॉच

ग्राम पंचायत मोदी माटवाड़ में 6 लाख की पुलिया 6 महीने भी नहीं टीक सकी..!!!

Share this

■ जिला खनिज न्यास निधि से मिले छै लाख रुपए का सचिव व ठेकेदार मिलकर पुलिया का कराया गया घटिया निर्माण..!!
■ पुलिया निर्माण में लगे पाइप व पाइप बीम अभी से उखड़ कर फेका रहा है…!!
■ कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ से सीधी की जाएगी इसकी शिकायत…!!
कांकेर वॉच ब्यूरो ... कांकेर जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत मोदी माटवाड़ा में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई एक पुलिया छह लाख की लागत में बनी बताई गई है और 6 माह के अंदर ही रेलिंग में लगे भीम और पाइप टूट-फूटकर फेका गई है। विवरण इस प्रकार बताया जाता है कि जिला खनिज न्यास निधि की छै लाख की रकम से ग्राम मोदी माटवाड़ा के मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला मार्ग तक जाने वाले मार्ग में आरसीसी पुलिया का निर्माण वहां स्थित साइन बोर्ड के अनुसार 2021-22 में किया गया है , अर्थात अभी सन् 2022 तो आधा भी नहीं हुआ है लेकिन 6 माह पूर्व निर्मित पुलिया की रेलिंग, बीम आदि अभी से टूट फूट गए हैं। मोड़ पर होने के कारण इस टूटी पुलिया के कारण वाहन दुर्घटनाएं होने का बहुत अधिक वह बड़ा डर है , क्योंकि रेलिंग ही जगह-जगह टूट फूट गई है , जिसकी कोई मरम्मत एजेंसी द्वारा अब तक तो नहीं कराई गई है । इतने कम दिनों में पुलिया का अनुपयोगी हो जाना इस बात का पक्का सबूत है कि छह लाख की राशि में से बहुत कुछ का बंदर बंटवारा हो चुका है और थोड़ी सी रकम से जितना भी कच्चा पक्का बन सकता था, बनाकर शासन को चूना लगा दिया गया है। सुनने में आया है कि इसकी शिकायत कलेक्टर , सी ई ओ जिला पंचायत सहित राज्य शासन के उच्च अधिकारियों से की जाने वाली है। यदि सूक्ष्म जांच की जाए तो भ्रष्टाचार खुल सकता है , अन्यथा अन्य ग्राम पंचायतों में भी ऐसा ही कच्चा काम होने लगेगा और विकास के लिए खनिज न्यास निधि के खर्च का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। पुलिया निर्माण की जानकारी के लिए लगातार सचिव के मोबाइल में कॉल किया गया । लेकिन सचिव द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया गया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *