अफताब आलम/ बलरामपुर/ प्रदेश भर में भाजपा के जेल भरो आंदोलन का असर बलरामपुर जिला मुख्यालय में भी दिखा, सप्ताहिक बाजार बलरामपुर में भाजपा के सैकड़ों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर सरकार के बनाए कानून के विरोध में प्रदर्शन किया।
भाजपा के 223 पुरुष और 38 महिलाओं ने गिरफ्तारी दी, जिसके बाद में मुचलके पर रिहा कर दिया गया, भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप सोनी ने कहा कि सरकार के बगैर अनुमति आंदोलन और प्रदर्शन के बनाए गए कानून के खिलाफ तंज कसा, और कहां इस सरकार में भय का माहौल है, जो इस तरह के कानून बनाकर विपक्ष को रोकना चाहती है ,उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता उनको जवाब देगी, उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन का भी व्याख्यान किया, जिस स्कूल में हमने पढ़ाई की उसी स्कूल को प्रशासन ने जेल बनाकर बंदी के रूप में हम लोगों को लाया है, उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा के मंदिर को भी इस सरकार ने कलंकित किया है |
वही भाजपा के जेल भरो आंदोलन को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ब्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त थी |

