पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर सीबीआई (CBI )की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी एक हालिया जांच से संबंधित है। सीबीआई(cbi ) की टीम ने कार्ति के घर और ऑफिस के अलावा कई जगह तलाशी अभियान शुरू किया है।जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई और तमिलनाडु में कार्ति के ठिकानों पर यह छापेमारी हुई है।आपको बता दे इससे पहले की कई बार छापेमारी हो चुकी है।
क्या है आईएनएक्स मीडिया(INX media )
सीबीआई ने मीडिया कंपनी आईएनएक्स मीडिया(media ) के खिलाफ 15 मई, 2017 को एक एफआईआर दर्ज की थी। आईएनएक्स मीडिया ग्रुप(media group ) पर आरोप है कि 305 करोड़ रुपये के विदेशी फंड(foreign fund ) लेने के लिए कंपनी ने फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में कई तरह की अनियमितताएं बरती थी।
7 ठिकानों पर छापेमारी(raid ) की, कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट(tweet ) किया
कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट(वित ) किया, ‘मैं तो गिनती भी भूल गया है, कितनी बार ऐसा हो चुका है? इसका एक रिकॉर्ड होना ही चाहिए।’ सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने कार्ति और पी. चिदंबरम के घर समेत 7 ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों का कहना है कि विदेश से पैसे हासिल करने के एक मामले में सीबीआई ने एक नया केस दर्ज किया है। उसी के तहत छापेमारी(raid ) की यह कार्रवाई की गई है। सीबीआई(CBI ) के सूत्रों ने कहा कि कार्ति चिदंबरम ने 2010 से 2014 के दौरान यह रकम हासिल की थी।