रायपुर वॉच

10वीं-12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा होगी इस तारीख को, शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश, पढ़िए पूरी खबर

Share this

रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक श‍िक्षा मंडल 10वीं- 12वीं में पूरक आए छात्रों के लिए जरूरी खबर है।

अगर आपके यह सवाल आ रहा होगा कब हमारा एग्जाम होगा। कब परिणाम आएँगे.हमे कॉलेज में प्रवेश मिलेगा की नहीं या फिर एक साल ख़राब हो जाएगा ? ऐसे सवाल को आज से आप दिमाग से हटा दीजिए क्योंकि आपकी सप्लीमेंट्री परीक्षा श‍िक्षा मंडल ने जारी कर दिया. इसलिए अब पढाई में जुट जाए. परीक्षा जुलाई में आयोजित हो सकती है. एक महीने के भीतर परिणाम में जारी कर दिए जाएँगे .

पूरक एग्जाम दिलाने वाले छात्रों का साल खराब नही होगा कॉलेज में आसानी से प्रवेश मिल जाएगा.इसके आलावा अभी परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों से पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। 30 मई के बाद इनका मूल्यांकन होगा।

इसके बाद पूरक परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे। बता दें कि 10वीं की परीक्षा में इस बार 15 हजार 983 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। वहीं 294 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके गए हैं, इनमें 115 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गए हैं और 134 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किए गए हैं, 17 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।

इसके अतिरिक्त 28 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे। वहीं 12वीं में 34 हजार 199 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। विभिन्न कारणों से 188 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम रोके गए हैं, इनमें नकल के कारण सात के परिणाम रोके गए हैं।

पात्रता के अभाव में 171 परीक्षार्थी के आवेदन निरस्त किए गए और चार परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है। इसके अतिरिक्त छह परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे।गौरतलब है कि हाई स्कूल की मुख्य परीक्षा में कुल 3 लाख 75 हजार 694 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए।

इनमें से 3 लाख 63 हजार 301 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2022 में दो लाख 92 हजार 611 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 2 लाख 87 हजार 673 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *