लखनऊ: साल 2014 के आम चुनाव के नतीजे 16 मई को ही आए थे और उसके बाद दोबारा साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई। हालाँकि अब अगले लोकसभा चुनाव में भले ही 2 साल बाकी हैं लेकिन प्रधानमंत्री मिशन 2024 के तहत दिल्ली से निकल चुके हैं। आप सभी को बता दें कि वो दिन में कुशीनगर से लेकर नेपाल के लुंबिनी तक का दौरा कर रहे हैं। जी दरअसल आज बुद्ध पूर्णिमा है और इस ख़ास मौके पर कुशीनगर में वो महात्मा बुद्ध के परिनिर्वाण स्थल पर भी गए।
इसी के साथ लुंबिनी में वो महात्मा बुद्ध के जन्मस्थल से होकर लौटते समय थोड़ी देर के लिए कुशीनगर रुकेंगे। वहीं इसके बाद वो लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। यहाँ उनके सम्मान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिनर का आयोजन किया है। हालाँकि इस डिनर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास बना दिया है। जी दरअसल इस डिनर में वो यूपी के सभी मंत्रियों से मिलेंगे और उन्हें सुशासन का पाठ पढ़ाएंगे। इसी के साथ जनता से जुड़ने के टिप्स भी साझा करेंगे। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार उनके घर जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली जाकर मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री को इस भोज के लिए न्योता दिया था।