प्रांतीय वॉच

आईपीएल सट्टे पर नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही, आरोपी से आईफोन व 5100 रु नगद जप्त

Share this

संजय महिलांग
नवागढ़ । आई पी एल सट्टा का असर युवाओ पर साफ दिखाई दे रहा है जहां युवा वर्ग के लोग सट्टा एवं जुआ जैसे संगीन अपराध में संलिप्त हो रहे हैं, इस अपराध को रोकने नवागढ़ पुलिस ने कारवाही की है, शनिवार को थाना नवागढ पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली कि मनीष तम्बोली नामक व्यक्ति राजीव गांधी चौक नवागढ में मोबाईल सेट से आईपीएल क्रिकेट टीमो मे रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से सट्टा खिला रहा है कि सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अपने एप्पल कंपनी स्क्रीन टच मोबाईल में आनलाईन आईपीएल क्रिकेट टीमो में रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर अवैध धन लाभ अर्जित करते रंगे हाथो पकड़ा गया। जिसमें 01 प्रकरण में 01 आरोपी मनीष तम्बोली पिता ओमप्रकाश तम्बोली उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं. 09 राजीव गांधी चौक नवागढ जिला बेमेतरा के कब्जे से एक नग एप्पल कंपनी का स्क्रीन टच मोबाईल कीमती 40,000/-रूपये, नगदी रकम 5,100/- रू. कुल जुमला 45,100/-रूपये व जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। नवागढ़ में अब एक बार फिर से आई पी एल सट्टे का अवैध कारोबार फलने फूलने लगा है। विश्वस्थ सूत्रों की माने तो खानदानी रईस व पहुँचवाले लोगों की मदद से सट्टे का कारोबार पुनःचल रहा है। नवागढ़ में लंबे समय से यह कारोबार का संचालन हो रहा था लेकिन पुलिस की कार्यवाही नही होने से आई पी एल सटोरियो के हौसले बुलंद थे । हो सकता है, इस कार्यवाही से सटोरियो में पुलिस का थोड़ा ख़ौफ़ हो ।

पहले तो फोन पर सट्टे का कारोबार चलता था लेकिन अब ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सट्टे का कारोबार चल रहा है। पुलिस छोटे एजेंटों को पकड़ कर अपने कर्तव्यों की निर्वहन कर लेती है। जबकि हकीकत यह है कि सटोरियों के कारनामों को जानने के बाद भी पुलिस के स्थानीय और आला अधिकारी छोटी मछली को पकड़कर छोड़ देती है और बड़े खाईवाल तक आंच नही आती यही वजह है कि यह आई पी एल सट्टे का कारोबार नवागढ़ में फल फूल रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *