प्रांतीय वॉच

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली विभागीय समीक्षा और गुणवत्ता बैठक, बोले- किसी भी कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं

Share this

रायपुर। लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज विभागीय समीक्षा और गुणवत्ता बैठक ली. राजधानी के दीनदयाल ऑडिटोरियम में इस बैठक का आयोजन किया गया था. गृहमंत्री ने बैठक में अधिकारियों से साफ कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी कार्य चल रहे हैं, उनमें गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल रखा जाए.

साथ ही ताम्रध्वज साहू ने कहा कि किसी भी प्रकार से शासकीय धन का दुरुपयोग ना हो इसे लेकर भी अधिकारी सतर्क रहें नहीं तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि आने वाले 1 महीने के बाद बरसात का मौसम है.

इस दौरान प्रदेश के किसी भी हिस्से में यदि जलभराव के कारण सड़क जाम की स्थिति होती है तो संबंधित अधिकारी इसके परिणाम भुगतने के लिए भी तैयार रहें, अभी भी आपके (अधिकारियों) पास 1 महीने का समय है. जहां भी सड़क जाम की संभावना है, उस पर अभी से काम करना शुरू कर दें.

नक्सलियों के उत्पात और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि वो अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं, कहीं डरने की बात नहीं है. मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल 19 मई को बीजापुर के दौरे पर रहेंगे. उनके दौरे से पहले नक्सली उत्पात मचा रहे हैं. हालांकि आसपास के इलाकों में जवान सर्चिंग अभियान चला रहे हैं, गश्ती भी बढ़ा दी गई है.

धर्मांतरण वाले बयान को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि अनावश्यक चीजें दूसरे तरीके से पेश की गईं. मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में मैंने कहा था कि हमारा समाज बहुत से पंथ जैसे कबीरपंथी, गायत्री परिवार में बंटा हुआ है. जहां बंटा है, वहां दृढ़ विश्वास से रहें, जो हमारा जीवन मिले उसे परिवर्तित मत करो, अपना जो धर्म पर है, उस पर विश्वास हो, उस पर रहो .

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *