दिल्ली। आज आईपीएल का 64 वां मैच दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है। पंजाब की टीम 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर चल रही है, जबकि कैपिटल्स भी इतने ही अंकों के साथ बेहतर नेट रन रेट के कारण पांचवें स्थान पर है। कैपिटल्स ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया था। पंजाब की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराने में सफल रही थी।
दोनों टीमों के आकड़ो पर एक नजर
आकड़ो में दोनों टीमें लगभग बराबर है। दिल्ली और पंजाब आईपीएल में 29 मैचों में आमने-सामने हुए है। इन 29 मैचों में से दिल्ली ने 14 में जीत हासिल की है जबकि पंजाब ने 15 मैचों में लहराया है। ऐसे में आज के मैच में दर्शको को भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर, केएस भरत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्ट्जे, चेतन सकारिया।