रायपुर। ग्रह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास में आज समीक्षा बैठक हुई बैठक में विभाग कर कई अधिकारी मौजूद रहे. समीक्षा बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एक्शन मोड़ पर दिखे. समीक्षा बैठक के दौरान लोकनिर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू कहा की अब किसी भी तरह को लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी.
ग्रह मंत्री साहू ने कहा की अब तक कई बार लापरवाही के मामले सामने आई है. लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई. अब इस तरह के मामलों पर की कड़ी कार्यवाही की जाए,
वही बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए आवश्यक सुझाव दिए. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा की समीक्षा बैठक हुई, मंत्रालय में सचिव से चीफ इंजीनियर से चर्चा होती है. नीचे फील्ड में काम करने वाले कर्मचारी से चर्चा नहीं हो पाती है. दौरा पहले कर रहे थे साल भर दौरा हुआ लेकिन कोरोना की वजह से दौरा रुक गया था.
वर्चुअल बैठक जरूर हुई. आज तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई. कैसे बेहतर काम किया जा सकता है. इस पर चर्चा की. गृहमंत्री ने कहा की कार्य समिति में बदलाव कैसे करें. जिसका रिजल्ट अच्छा नहीं आता जनता जिसे पसंद करते उस पर संशोधन करें बेहतर प्रदर्शन करें.
अधूरे सड़कों को भी पूरा करने के निर्देश दिए है. ग्रह मंत्री साहू ने धर्मांतरण वाले बयान को लेकर कहा की अनावश्यक चीजें दूसरे तरीके से पेश किया गया है. धर्मांतरन से बचे…मैंने मंदिर का लोकार्पण था. मंदिर का लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि हमारा समाज बहुत से जैसे कबीरपंथी, गायत्री परिवार में बटे हुए हैं।
जहां बटा हुआ है वहां दृढ़ विश्वास से रहें. जो हमारा जीवन मिले, उसके लक्ष्य तक पहुंचे, परिवर्तित मत करो अपना जो धर्म पर है उस पर विश्वास हो, उस पर रहो, ऐसा कहा है. उसे अनावश्यक पेश किया है, किसी दूसरे दृष्टिकोण से नहीं कहा है।
सीएम के दौरे से पहले नक्सलियों के मूवमेंट को लेकर कहा की नक्सली थोड़ा सा उपस्थिति दर्ज करते हैं. डरने की बात नहीं है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिलेरी से पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और विकास कामों को देख रहे हैं. सीएम घोषणा भी कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ मॉडल बनाए हैं उनको आगे बढ़ा रहे है।