प्रांतीय वॉच

जिला संयोजक हरिकिशन कुर्रे का नवागढ़ में हुआ जोरदार स्वागत

Share this

 

संजय महिलांग

नवागढ़। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला संयोजक हरिकिशन कुर्रे दायित्व मिलने पश्चात भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान से भेट करने नवागढ़ पहुचे. प्रथम आगमन पर नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी एवं फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। जिसके पश्चात सभी भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान के निवास में मुलाकात करने पहुँचे, जहाँ श्री दीवान ने उनको भाजपा का गमछा भेंट कर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दिया। साथ में एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे, महिला मोर्चा महामंत्री मधु रॉय, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग सहित वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।

महामंत्री विकास दीवान ने कहा कि प्रदेश से लेकर जिले के प्रमुख पदों में सक्रिय कार्यकर्ताओ को प्रतिनिधित्व मिलने से कार्यकर्ताओं को बल मिला है। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय एवं जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने जमीनी एवं योग्य कार्यकर्ता पर विश्वास जताया है। कुर्रे संगठन के पुराने दिग्गज नेताओं में गिने जाते है, उनको दायित्व मिलने पर निश्चित रूप से नवागढ़ विधानसभा व जिला में संगठन को नई ताकत प्रदान करेंगे।

हरिकिशन कुर्रे ने कहा कि नवागढ़ के कार्यकर्ताओं के आत्मीयता से मैं गदगद हूँ। श्री दीवान के नेतृत्व में पूरे विधानसभा में कार्यकर्ता निरन्तर सक्रिय है। हम उम्मीद रखते है कि अब सक्रिय टीम के साथ बेहतर तालमेल बैठाकर मजबूती के साथ काम करेंगे।

इस दौरान राजेन्द्र मिश्रा, भागवत ठाकुर, सुरेश साहू, मिन्टू बिसेन, उमा मिश्रा, कुलेश्वर सिन्हा ,रितेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, रोहित साहू, उमेश ध्रुव, मनमोहन बघेल, धनिराम निर्मलकर, टीकम पूरी गोस्वामी,गोलू सिन्हा, रुम्पल टुटेजा, रमेश निषाद,मनीष श्रीवास, तनु दीवान, सुदेश हरि, विनोद साहू, सुरेश निषाद, कृष्णा ध्रुव,सुभाष महिलांग, मिथलेश सोनकर, भागवत सोनकर, बबलु बांधे, परसादी यादव, जुगरु साहू, फूलचंद साहू, रामप्रसाद सिन्हा, सत्तू निषाद, बुलटू यादव, तातु यादव, खेमिन बाई, सरिता कुम्भकार, बिनो सोनकर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *