मुंबई।

Bollywood : टूटा बॉलीवुड में एक और रिश्ता, अब इस एक्टर ने पत्नी से अलग होने का लिया फैसला  

Share this

मुंबई। (Imran Khan’s wife Avantika Malik divorced) सोहेल खान के बाद अब बॉलीवुड में एक और एक्टर ने अपनी से अलग होने का फैसला लिया है . आमिर खान के भांजे और बॉलीवुड एक्टर इमरान खान की पत्नी अवंतिका मलिक ने तलाक |(Imran Khan’s wife Avantika Malik divorced) लेने जा रहें है . रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल के करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों ने दोनों के बीच सब ठीक करने के लिए कई कोशिश कीं। सब इमरान खान और अवंतिका मलिक को फिर से मिलाने की और वापस एक साथ लाने के लिए सभी ने खूब मेहनत की, लेकिन दोनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। वहीं अपनी शादी को और इमरान को अवंतिका एक और मौका देना चाहती थीं, लेकिन उनकी कोई भी कोशिश काम नहीं आई।

 

(Imran Khan’s wife Avantika Malik divorced) इमरान-अवंतिका की शादी में पिछले दो साल से ही तनाव की खबरें आ रही हैं। 24 मई 2019 को अवंतिका इमरान का घर छोड़कर अलग रहने चली गई थीं। वो अपनी बेटी इमारा के साथ अपने माता-पिता के घर पर रह रहीं हैं। दोनों के परिवारों ने इमरान और अवंतिका के बीच सुलह करवाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी।इमरान और अवंतिका ने 2011 में शादी की थी। उनकी बेटी इमारा का जन्म जून 2014 में हुआ। इमारा की उम्र 7 साल है। इमरान-अवंतिका ने अपनी शादी के पहले एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। अलग होने के बाद, दोनों पिछले साल मुंबई के एक होटल में शादी के फंक्शन में मिले थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *