देश दुनिया वॉच

सरकार ने क्यों लगाया गेहूं के निर्यात पर बैन? आसान भाषा में जानिए इसकी वजह

Share this

नई दिल्लीः भारत सरकार ने देश से बाहर गेंहू निर्यात करने पर बैन लगा दिया है. बता दें कि रूस यूक्रेन युद्ध के चलते दुनिया के कई देशों में खाद्यान संकट बढ़ा है. जिसके बाद भारत की तरफ से बड़ी मात्रा में गेहूं का निर्यात किया जा रहा था लेकिन अब सरकार ने इसके निर्यात पर तुरंत बैन लगा दिया है. घरेलू बाजार में गेहूं के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि घरेलू बाजार में गेहूं की बढ़ती कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार ने गेहूं के निर्यात पर बैन लगाने का फैसला किया है.

घरेलू बाजार में बढ़ीं कीमतें
आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में बीते साल गेहूं की कीमत करीब 24 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो कि अब 19 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 29 रुपए प्रति किलो से ज्यादा हो गई है. ऐसे में गेहूं के निर्यात पर बैन के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि घरेलू बाजार में गेहूं की बढ़ती कीमतों पर रोक लग सकेगी. हालांकि यह गेहूं की कीमतों में कितने फीसदी की गिरावट आएगी, अभी इसका अनुमान नहीं है.

कम उत्पादन ने बढ़ाई मुश्किल
बताया जा रहा है कि इस साल भारत में गेहूं का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले कम रहने का अनुमान है. इस साल देश में गेहूं उत्पादन करीब 105-106 मिलियन टन रह सकता है, जबकि यह पिछले साल करीब 111 मिलियन टन रहा था. मार्च के महीने में रिकॉर्ड गर्मी और लू के चलते भारत के उत्तर पश्चिमी इलाकों में इस साल कम गेहूं उत्पादन होने की बात कही जा रही है.

रूस-यूक्रेन युद्ध ने बढ़ाया संकट
बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध ने दुनियाभर में खाद्यान संकट बढ़ा दिया है. रूस और यूक्रेन में बडे़ पैमाने पर गेहूं की खेती की जाती है और दोनों देश दुनियाभर में गेहूं के निर्यात का एक तिहाई हिस्सा निर्यात करते हैं. अब इन दोनों देशों के बीच बीते दो महीने से चल रहे युद्ध ने दुनियाभर में खाद्यान संकट को बढ़ावा दिया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *