रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा-2022 में 10वीं- 12वीं दोनों ही परीक्षा में प्रथम श्रेणी पाने वाले बच्चों की संख्या साल-2020 के मुकाबले बढ़ी है। पिछले साल कोरोना संक्रमण अधिक होने के बाद 10वीं के बच्चों का आंतरिक मूल्यांकन किया गया था। जबकि 12वीं के बच्चों को असाइनमेंट के आधार पर परीक्षा परिणम दिया गया था। वहीं, इसके पहले वर्ष 2020 में लगभग प्रमुख विषयों की परीक्षा हो गई थी। इसके बाद कोरोना की दस्तक होते ही स्कूलों में छुटि्टयां कर दी गई थी। इस साल 10वीं में जहां 36.38 प्रतिशत प्रथम श्रेण में आए हैं तो वहीं 12वीं में 29.60 प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीण हुए हैं। ये आंकड़े 2020 की तुलना में अधिक हैं।
10वीं में इतने बच्चे हुए इस श्रेणी में पास
10वीं में तीन लाख 75 हजार 694 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से तीन लाख 63 हजार 301 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से एक लाख 71 हजार 539 बालक और एक लाख 91 हजार 762 बालिकाएं शामिल हुई। तीन लाख 63 हजार सात परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए। घोषित परीक्षा परिणाम में से दो लाख 69 हजार 478 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में एक लाख 32 हजार 47 (36.38 प्रतिशत) उत्तीर्ण, द्वितीय श्रेणी मंे एक लाख 18 हजार 130(32.54 प्रतिशत) उत्तीर्ण और तृतीय श्रेणी में 19 हजार 270 (5.31 प्रतिशत) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 31 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं ।

