Panchang 15 May 2022 Sunday: 15 मई 2022, दिन रविवार , वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि 12.45 बजे तक फिर पूर्णिमा तिथि, स्वाति नक्षत्र 15.35 तक फिर विशाखा नक्षत्र की शुरुआत होगी. चंद्रमा तुला राशि में और भगवान सूर्य मेष राशि में सुबह 5.44 बजे तक फिर वृष राशि में विराजमान रहेंगे. विजय मुहूर्त का समय होगा 11.50 से 12.45 बजे तक रहेगा. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 17.23 से 19.05 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है कि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाहिए. दिशा शूल रहेगा पश्चिम. इसलिए पश्चिम दिशा की यात्रा करने से बचें.
- ← Horoscope 15 May 2022: मेष, मिथुन और धनु राशि वाले रहें सावधान, 12 राशियों का जानें आज का राशिफल
- राजधानी सदर बाज़ार स्थित ज्वेलर्स शोरूम में लगी आग, दमकल कर्मियों की सूझबूझ से पाया गया काबू →