रायपुर वॉच

देवरी नेवरा में पानी टँकी निर्माण कार्य किया

Share this

 

(वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर) तिल्दा नेवरा:- रायपुर जिला के तिल्दा विकासखंड में ग्राम पंचायत देवरी आज किसान नेता एवं जिला सभापति कृषि  राजू शर्मा के नेतृत्व में विकास के मार्ग में आगे हो गया आज ग्राम में 15 वे वित्त आयोग के सहयोग से राजू शर्मा के निधि से ₹240000 की राशि से पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया गया उपरोक्त पानी टंकी के निर्माण से जहां मोहल्ले के लोगों को भीषण गर्मी में मीठे जल प्राप्त होने लगे हैं वही ग्राम पंचायत देवरी के मध्य बाजार चौक पर मास्क लाइट सौर ऊर्जा किता ₹420000 के द्वारा प्रचलित के प्रज्वलित होने से पूरे गांव में खुशी की लहर आ गई ग्राम के मध्य में बाजार चौक में लगे लाइट से जहां संध्या होते ही अपने स्वर्णिम रोशनी से बाजार चौक को जगमग कर दिया आज जिला सभापति  राजू शर्मा ग्राम देवरी पहुंचे ग्रामवासी सरपंच शशिप्रभा धित लहरें उपसरपंच रसीला वर्मा पंच गण  पुष्पा धीत लहरें  लता वर्मा  राधे लाल निषाद  सुनीता वर्मा  अशोक कुमार वर्मा  नारायण वर्मा  राजेंद्र वर्मा दिगेश्वरी वर्मा रोहित कुमार वर्मा  ललिता वर्मा  राधे निषाद सचिव  तेज राम वर्मा रोजगार सहायक संतोष वर्मा और ग्राम के समस्त नागरिक गण बाजे गाजे के साथ जिला सभापति  राजू शर्मा को कार्यक्रम स्थल पर लेकर गए जहां पर राजू शर्मा ने कहा कि मेरे नेतृत्व में क्षेत्र क्रमांक 7 के प्रत्येक गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दिया जा रहा हैं लगभग प्रत्येक ग्राम पंचायत में पानी की टंकी एवं सौर ऊर्जा के द्वारा प्रचलित लाइट लगाया जा रहा है उसी कड़ी में आज देवरी में सौर ऊर्जा एवं जल टंकी ग्राम देवरी के नागरिकों को समर्पित किया जा रहा है इससे ग्राम में रोशनी और मीठे जल की व्यवस्था हो पाएगी उपरोक्त कार्य होने से ग्राम देवरी के समस्त नागरिकों ने जिला सभापति राजू शर्मा का आभार व्यक्त किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *