पखांजुर राजू कुण्डू:- मुख्यमंत्री के नाम पर तहसीलदार पंखाजूर को ज्ञापन देकर,कांकेर जिला प्रशासन ओर मोनेट माइन्स प्रबधंन को 20 प्रतिशत हिसेदारी ना देने पर अनिचित कालिन चक्का जाम करने की दी चैतावनी।
परलकोट परिवहन संघ अविभाजित बस्तर के कांकेर जिला का सबसे पुरानी परिवहन संघ है,जिससे परिवहन छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,उड़ीसा,आंद्रप्रदेश,गुजरात तेलंगाना,ओर पश्चिम बंगाल तक की परिवहन की जाती है।
1/आहल्दी माइन्स में सुरुवाती तोर पर भानुप्रतापपुर परिवहन संघ पिछे था,ओर दुर्गकोदल में परिवहन संघ ही नहीं था,उस विशेष परिस्थिति में भी परलकोट परिवहन संघ अपने गाड़ी ओर गाड़ी संचालक के जान को जोखिम में ढालकर परिवहन करने का साहस दिखाई।
2/आहल्दी माइन्स के परिवहन ठेकेदार,प्रबंधन एवं जिला प्रशासन ने गाड़ी मालिकों के साथ बैठक कर परलकोट परिवहन संघ को 20 प्रतिशत हिसेदारी देकर परिवहन करने की विश्वास दिलवाई, परन्तु आज मात्र 5 प्रतिशत ही हिसा मिल रही है जो की न्याय संगत नहीं है।
3/मोनेट माइन्स कुछ माह पहले ही परिवहन की जारही है,उस में भी आपसी समझोते के तहत 20 से 25 प्रतिशत हिसेदारी देने की बात कही गई,पर अब तक परलकोट परिवहन संघ के एक भी गाड़ी को प्रवेश नहीं दी गई है,इस से परलकोट परिवहन संघ को खोर आपत्ति है,ओर सभी 250 से भी अधिक ट्रकमालिकों का कहना है की सुरवाती दौर में कम से कम 5 से 10% गाड़ियों को समलित कर,गाड़ी मालिकों के साथ में सह भागिदारिता कायम करें,
4/परलकोट परिवहन संघ पंखाजूर के सभी गाड़ी मालिकों द्वारा क्षेत्रीय विधायक,सांसद के पास भी अपने अर्जी पेश कर चुके हैं, पर जनप्रतिनिधियों ने भी इनके मांगे पर अनदेखी की जारही है,जिसके चलते सभी गाड़ी मालिकों ने आर-पार की लडाई लड़ने के लिए कमर कस ली है।
5/परलकोट परिवहन संघ के पास ओर भी भी विकल्प है तो प्रदेश के मुखिया से,जो की दिनांक 1/6/2022 को मुख्यमंत्री मा.भूपेश बघेल जी के विधानसभा दौरे के उपरांत पंखाजूर में रात्रि विश्राम, उसी बिच परलकोट परिवहन संघ द्वारा मांग पत्र देना एवं माँगे पुरी ना होने पर जंगी प्रदर्शन का एलान।
6/परलकोट परिवहन संघ के सभी गाड़ी मालिकों के मांगे उनके मौलिक अधिकार से जुडा़ है,मैं भी परलकोट/पंखाजूर के निवासी होने के नाते इस जायज माँगे को समर्थन करता हूँ तथा शासन प्रशासन,परिवहन ठेकेदार एवं मोनेट माइन्स के प्रबधंन के पदाधिकारियों से निवेदन करता हूँ की 250 से भी अधिक गाड़ी मालिकों के मांगों को ध्यान में रखते हुए अति सिग्रह हाहल्दी एवं विशेष कर मोनेट माइन्स में अधिक से अधिक संख्या में परलकोट परिवहन संघ के गाड़ियों को परिवहन करने की अनुमति प्रदान करें।
टीप..हमारी ईछा है भविष्य में परलकोट परिवहन संघ (परलकोट जिला परिवहन संघ पंखाजूर बने,सघर्श जारी है आप सभी लोगों की भागिदारी की जरुरतें है)
परलकोट परिवहन संघ पंखाजूर के द्वारा एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन
