बीजापुर। छत्तीसगढ़ के अति संवेदनशील नारायणपुर जिले में आईईडी बम की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गयाए जबकि एक जवान घायल है। जवान सड़क निर्माण को सुरक्षा देने के लिए निकले थेए तभी ब्लास्ट हो गया। शहीद व घायल आईटीबीपी 53 बटालियन के जवान हैं। सोनपुर थानाक्षेत्र के ढोंडरीबेड़ा के पास नक्सलियों ने यह आईईडी प्लांट किया था। नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने घटना की पुष्टि की है।
जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र के पाण्डेमुर्गा मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीएएफ का एक जवान घायल हो गया है । घायल जवान रामनाथ मौर्य की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है ।
19 को सीएम भूपेश बीजापुर की जनता से होंगे रूबरू – सीएम भूपेश 19 मई को बीजापुर की जनता से रूबरू होकर उनकी परेशानियों को सुनेंगे। ऐसे में नक्सली छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो रहे है। हालांकि सीएम प्रवास को देखते हुए जिले में पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लिहाज से हाई अलर्ट पर है।