बालोद-बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड पैरी के पास कार की टक्कर से बाइक सवार लाटाबोड़ निवासी पति व पत्नी घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इस मामले में गुंडरदेही पुलिस नें कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम भोईनापार निवासी अंगू राम साहू ने बताया कि 9 मई को समधी शोतरिस साहू व उसकी पत्नी सरला साहू के साथ दो बाइक से शादी कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम चौरेल गए थे। वहां से घर जा रहे थे। शोतरिस साहू बाइक चला रहा था। उनकी पत्नी पीछे बैठी थी। तभी रात करीबन 10.30 बजे ग्राम पैरी के पास बालोद की तरफ से आ रही कार के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गिर गए। शोतरिस साहू के दाहिने पैर, घुटना और सरला के दाहिने कान में चोटें आई है। दोनों को संजीवनी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालोद लाया गया। जहां इलाज जारी है। गुंडरदेही थाने में कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।