लाइफस्टाइल

Atal Pension Yojana: पति-पत्नी को हर महीने मिलेंगे 5000-5000 रूपए , ले दोगुना फायदा 

Share this

सरकार के इस स्कीम में निवेश के बाद आपको 10,000 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन के रूप में मिलेंगे। यही नहीं केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Yojana) से पति और पत्नी दोनों जुड़ सकते हैं। अटल पेंशन योजना साल 2015 में शुरू की गई थी। अब इसमें 18 से 40 वर्ष के कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर पेंशन का लाभ उठा सकते है।

 

जिनके पास बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है वे इसमें आसानी से निवेश कर सकते है। इस योजना में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलना शुरू होती है। केन्द्र सरकार ने ये स्कीम खासकर रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर शुरू की है। आपको बता दें कि कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में इंवेस्ट कर सकता है। इस योजना में 60 वर्ष की आयु के बाद दंपत्ति के लिए 10,000 रुपये प्रति माह की सामूहिक पेंशन का लाभ मिलता है।

 

जाने क्या है नियम

इससे जुडने के लिए कोई खास नियम नहीं है। इस स्कीम के तहत पेंशन पाने के लिए आपको कम-से-कम 20 साल तक निवेश करना होगा। बता दें कि स्कीम में एंट्री के समय आपकी उम्र 18 साल है और आप 60 साल के होने के बाद हर महीने 1,000 रुपये की पेंशन चाहते हैं तो आपको हर महीने 42 रुपये जमा कराना होगा।

 

वहीं, अगर आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने 5,000 रुपये की पेंशन चाहते हैं और आपकी उम्र 18 साल है, तो आपको हर माह 210 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। आपको बता दें कि यदि निवेशक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *