Education

10th, 12th Result 2022 LIVE Updates: : छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं, 12वीं के नतीजे आज दोपहर में होंगे जारी, टॉपरों को मिलेगी फ्री हेलीकॉप्‍टर राइड

Share this

रायपुर : 10-12वी के छात्रों को अब कुछ ही क्षणों में अपने मेहनत का प्रतिफल मिलने जा रहा है. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आज घोषित किये जाएगा. शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम शिक्षा मंडल के सभागृह में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम दोपहर 12 बजे जारी करेंगे. 12 बजे से परीक्षार्थी सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार हेलिकॉप्टर राइड कराएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की थी के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जो बच्चे जिले में टॉप करेंगे उन्हें सरकार हेलिकॉप्टर राइड कराएगी।

इससे उनका सम्मान बढ़ेगा और दूसरे बच्चे भी उनसे प्रेरित होंगे। उनके सपनों को भी उड़ान मिलेगी.

बता दे की इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 02 से 30 मार्च के बीच हुआ था. जिसमें करीब 3 लाख छात्रों ने भाग लिया था. इसी प्रकार दसवीं में करीब 5 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे। इस बार ऑफलाइन पैटर्न में एग्जाम लिए गए।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *