बिलासपुर। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का अंबिकापुर दौरा अचानक रद कर दिया गया है। इसके चलते अब वे अंबिकापुर से नई दिल्ली के लिए शुरू होने वाली नई ट्रेन का शुभारंभ वर्चुअल रूप से उपस्थित होकर करेंगे। वहीं कोयला संकट के बीच रेल अधिकारियों की आनलाइन बैठक ले सकते हैं।
रेलमंत्री रेल मंत्री का दौरा कार्यक्रम 14 मई को ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन भुवनेश्वर से शुरू होना था। यहां वे निरीक्षण करने वाले थे। इस दौरान अफसरों की मैराथन बैठक से लेकर लेकर कोयला ढुलाई को और मजबूत बनाने, भुवनेश्वर से विंडो निरीक्षण, तालचेर लोडिंग पाइंट, रेलवे कोयला डिपार्टमेंट और एनटीपीसी तालचेर एरिया की समीक्षा बैठक, झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन और एसईसीआर जोन बिलासपुर का दौरा कर वहां की साइडिंग से कोयला सप्लाई पर मंथन, ईब स्थित एमसीएल साइडिंग जाने की योजना थी। इसके बाद यहां से रवाना होकर बिलासपुर होते हुए सीधे अंबिकापुर पहुंचने की जानकारी मिली थी।
जहां वे 14 मई को सुबह 8.30 बजे अंबिकापुर पहुंचने के बाद वहां रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में 10.30 बजे तक शामिल होने वाले थे। इस दौरान वे एक नई ट्रेन अंबिकापुर-नई दिल्ली का उद्घाटन करने वाले थे। लेकिन गुरुवार को रेल अधिकारियों की यह तैयारी धरी रह गई। अचानक पता चला कि उनका यह दौरा रद कर दिया गया है। सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल रूप से उपस्थित रहेंगे।

