दुर्ग 13 मई : नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत आज विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त हरेश मंडावी ने वार्ड क्रमांक 12 व 13 में लगे जनसमस्या निवारण शिविर का निरीक्षण किया। मौके पर वहाँ उपस्थित आवेदकों से मांग एवं शिकायतों को सुना एवं अधिकारी व कर्मचारी को समस्यों का निराकरण करने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक व महापौर ने जनसमस्या निवारण शिविरों में शिकायतों के निराकरण के लिए दिए गए आवेदनों का अवलोकन किया। निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का शीघ्रता से निराकरण कराया जाए, ताकि नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े। उल्लेखनीय है कि महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देशों का पालन करते हुए सभी वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। आयुक्त हरेश मंडावी के दिशा-निर्देशन में आज वार्ड 12 व 13 तुलाराम स्कूल मोहन नगर,आर्य नगर में शिविर लगाए गए, जहां वार्ड के लोग अपनी समस्या का निवारण करने के लिए पहुंचे थे। नागरिको की मूलभूत समस्या जैसे पानी,बिजली,सफाई,राशन कार्ड,पेंशन,नामांतरण, श्रद्धांजलि योजना,आबादी पट्टा सहित अन्य समस्याओं हेतु लगाया गया। आज सम्बंधित वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य संजय कोहले शिविर उपस्थित होकर अपने वार्ड वासियो की समस्याओं का निराकरण करवाया। शिविर में मौजूद कार्यपालन अभियंता आर.के. पांडेय,सहायक अभियंता आर.के. जैन, एल्डरमेन अजय गुप्ता,नोडल अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,नोडल अधिकारी जावेद अली समेत विकास यादव मौजद थे।पट्टा निरंक,जाति प्रमाण पत्र निरंक, नामान्तरण 1 मांग को निराकरण कर जारी किया गया,राशन कार्ड के 4 आवेदन निराकृत किया गया, नया राशन कार्ड के 5 आवेदन मिले सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित किया गया, निराश्रित पेंशन नया आवेदन पेंशन निरंक,नल कनेक्शन निरंक,विवाह जन्म, मृत्यु,गोमास्ता /अनुज्ञप्ति निरंक,
अवैध निर्माण अतिक्रमण हटाने के 2 आवेदन आए सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित किया गया, लावारिस पशु हटाने निरंक,साफ-सफाई व्यवस्था 1 आवेदन मिला किसका निराकृत किया गया,लोक कर्म विभाग के लिए 2 आवेदन एवं विद्युत विभाग के 2 आवेदन सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित किया गया इसके अलावा अन्य निरंक,नामांतरण व श्रद्धाजली योजना का भी हुआ निराकरण।
कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए। यहां राशन कार्डों का तुरंत ऑनलाइन निराकरण किया गया।जनसंपर्क विभाग/ राजू बक्शी