भोपाल। उत्तरप्रदेश में मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य किए जाने के मामले पर मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि देश के कोने.कोने में शिक्षण संस्थान हैं और हर जगह पर अगर राष्ट्रगान हो तो उसमें कुछ भी गलत नहीं है।
शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि देश के कोने.कोने में शिक्षण संस्थान हैं। उनमें राष्ट्रगान होए राष्ट्र की स्तुति होए भारत माता की जय हो तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। हर जगह राष्ट्रगान होना चाहिए।इस दौरान उन्होंने कहा कि मदरसों में राष्ट्रगान कराए जाने संबंधित निर्णय स्वागत योग्य है।