रायपुर वॉच

सहेली का जन्मदिन मनाकर लौट रही युवती के साथ देर रात लूट, पहले चलाई गोली फिर फ़ोन लेकर भागे, जाँच में जुटी पुलिस

Share this

रायपुर। वीआईपी रोड में गुरुवार की रात करीब साढे दस बजे गोली चली। तीन अज्ञात लोगों ने अपनी सहेली का जन्मदिन मनाकर लौट रही एक युवती को गोली मार दी। गोली उसके हाथ की सबसे छोटी उंगली को छेदकर निकल गई। लुटेरों ने युवती का मोबाइल और मोपेड भी लूट लिया। हालांकि कुछ दूर बाद आरोपी मोपेड को वहीं छोड़कर भाग निकले। पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

महावीर नगर की ऋतिका इसरानी अपनी सहेली पूजा का जन्मदिन मनाने के लिए वीआईपी रोड स्थित होटल फिल इन द ब्लैंक पहुंची थी। बर्थडे मनाने के बाद ऋतिका, पूजा और उसकी एक सहेली फरीन होटल के बाहर बात कर रहे थे कि उसी समय तीन अज्ञात लोग पहुंचे और उन्होंने ऋतिका का मोबाइल लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर उनमें से एक लुटेरे ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। गोली ऋतिका के दाहीने हाथ की छोटी उंगली को भेदकर निकल गई। उसके बाएं हाथ की बांह में भी चोटें आई हैं। गोली चलने के बाद बाकी चीख-पुकार मच गई। पूजा और फरीन के शोर मचाने पर आरोपी उनकी मोपेड लेकर भाग निकले, लेकिन कुछ दूर जाने के एंड गाड़ी छोड़ दीं।

तेलीबांधा पुलिस का कहना है कि गोली किसी एयरगन से चली हो सकती है। ऋतिका के चाचा ने कहा कि हम जांच कराने की मांग कर रहे हैं। बिना जांच किए यह कैसे कहा जा सकता है कि गोली एयरगन की है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि गोली किसी पिस्टल से चली है या एयरगन से। इस मामले में सिविल लाइंस सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा थी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *