भिलाई। रिसाली निगम क्षेत्र में छह करोड़ 40 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण सोमवार की रात को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया। वे मैत्री गार्डन के पास बने फुटबाल ग्राउंड पहुंचे और प्रैक्टिस कर रहे बच्चों से मिले। बच्चों का मुंह मीठा करवाते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की शुभकामनाएं दी।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महापौर शशि सिन्हा और सभापति केशव बंछोर व अन्य जनप्रतिनिधियों ने 11 वार्डों का भ्रमण कर विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
गृहमंत्री मैत्री गार्डन के पास तीन करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले फुटबाल ग्राउंड का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। रात अधिक होने के बाद भी वहां पर बच्चे प्रैक्टिस कर रहे थे। उन्होंने बच्चों से कहा कि जल्द ही उन्हें सर्व सुविधायुक्त ग्राउंड मिलेगा। वे अच्छे से प्रेक्टिस कर स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल खेलों में हिस्सा लेकर रिसाली का मान बढ़ाए। इसके साथ ही वे आम नागरिकों से मिले।
कई वार्डों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे घोषणा नहीं करेंगे। बल्कि काम कर के दिखाया जाएगा। निगम में महापौर बने केवल चार माह हो रहा है। पूर्व में 100 करोड़ के कार्य हो चुके हैं। छह करोड़ से ज्यादा के कार्य का आज भूमिपूजन व लोकार्पण हो रहा है। नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा मिले यह उनकी प्राथमिकता है।
इस दौरान उन्होंने रूआबांधा वार्ड दो में बने बौद्ध समाज भवन परिसर में पेवर ब्लाक लगाने और पानी व्यवस्था शीघ्र उपलब्घ हो इसके लिए आश्वासन दिया।
इस दौरान पार्षद टीकम सिंह साहू, माया यादव, धर्मेंद्र भगत, रमा साहू, डा. सीमा साहू, एमआइसी सदस्य विलास राव बोरकर, चंद्रप्रकाश निगम, डोमन लाल बारले, गोविंद चतुर्वेदी, सनीर साहू, पार्षद शीला नारखेड़े, सारिका साहू, संजू नेताम, जमुना ठाकुर, सरिता देवांगन, ईश्वरी साहू, सोनिया देवांगन, पार्षद विनय नेताम, अनिल देशमुख, अनूप डे और रिसाली निगम के आयुक्त आशीष देवांगन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
मुक्तिधाम पहुंच मार्ग का होगा डामरीकरण
दुर्ग। होटल मान से लेकर मुक्तिघाम पहुंच मार्ग सड़क का डामरीकरण कराया जाएगा।18.78 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने मंगलवार को दुर्ग विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक वोरा एवं महापौर बाकलीवाल ने कहा कि शहर के 60 वाडों में विकास होगा। सड़क, नाली, पानी और बिजली से जुड़े हर काम होंगे। इसके अलावा राज्य शासन के महत्वकांक्षी योजना जनसमस्या समाधान शिविर में राशन कार्ड, पट्टा नवीनीकरण,पेंशन जैसी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आरएन वर्मा,सभापति राजेश यादव,मनदीप सिंह भाटिया, अब्दुल गनी, संजय कोहले सहित अन्य उपस्थित थे। भूमिपूजन के दौरान शिक्षक नगर के रहवासियों ने शिक्षक नगर में नई पानी टंकी बनाए जाने की मांग की। साथ ही शमशान घाट मुक्ति धाम मार्ग का नाम मोक्ष मार्ग शिक्षक नगर रखने का नवीन नामकरण मोक्ष मार्ग की मांग रखी गई है।

