रायपुर वॉच

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता की अध्यक्षता में वाणिज्य एवं उद्योग जगत के पदाधिकारियों की बैठक

Share this

11 मई 2022 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता की अध्यक्षता में वाणिज्य एवं उद्योग जगत के पदाधिकारियों एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलवे द्वारा पार्सल, माल यातायात से जुड़े विषयों पर बैठक हुई । इस बैठक में कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रेसिडेंट श्री जितेंद्र दोषी एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट श्री अमर परवानी सहित छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग जगत के 18 गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे एवं रायपुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ विपिन वैष्णव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री शंभू शाह उपस्थित रहे।

माल यातायात एवं पार्सल से जुड़े मुद्दों -विषयों पर वाणिज्य एवं उद्योग जगत के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया ताकि रेलवे द्वारा जारी नवीन नीतियों का क्रियान्वयन एवं माल यातायात में आने वाली समस्याओं का निराकरण किया जा सके जिससे रेलवे द्वारा माल ढुलाई में बढ़ोतरी हो सके । बैठक के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग जगत के सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव भी रखे।

मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता ने रेलवे द्वारा नई रेलवे साइडिंग योजना गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के विषय पर प्रकाश डाला एवं विस्तृत चर्चा की तथा सभी पदाधिकारियों प्रतिनिधियों को इस योजना का लाभ लेने की अपील की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ विपिन वैष्णव ने वाणिज्य एवं उद्योग जगत के सभी पदाधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने एवं सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *